दीपिका की बल्ले-बल्ले… वांगा को ठेंगा दिखा अल्लू अर्जुन संग मिलाया हाथ, इस 800 करोड़ी फिल्म का होंगी हिस्सा

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज की डेट में इंडस्ट्री की सबसे बड़ी और कामयाब एक्ट्रेसिस में से एक हैं. दीपिका आखिरी बार प्रभास और अमिताभ बच्चन के साथ कल्कि 2898 AD में दिखाई दी थीं. इसके बाद से वो फिलहाल अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. दीपिका और रणवीर ने कुछ ही वक्त पहले बेटी दुआ का स्वागत किया था और फिलहाल दीपिका पूरी तरह अपनी बच्ची पर ध्यान दे रही हैं. हालांकि, वो जल्द ही वापसी करने की भी तैयारी भी कर रही हैं.

बीते दिनों खबर आई थी कि दीपिका संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म स्पिरिट का हिस्सा होंगीं. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में हैं, लेकिन अब ये अपडेट सामने आया है कि दीपिका और मेकर्स की बात बनी नहीं और दीपिका ने वांगा का साथ छोड़ दिया. अब दीपिका ने एक और बड़ा मौका हासिल कर लिया है.

एटली की फिल्म में दीपिका

Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका एटली के साथ उनकी आने वाली फिल्म AA22xA6 में नजर आ सकती हैं. इस फिल्म में वो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ पेयर होंगीं. अल्लू और एटली इस फिल्म पर पुष्पा के बाद से ही काम कर रहे हैं. फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है. फिल्म को 800 करोड़ के मेगा बजट पर बनाया जा रहा है, ऐसे में ये जोड़ी काफी मजेदार होने वाली है.

हाई ऑक्टेन ड्रामा फिल्म

दीपिका इससे पहले शाहरुख और एटली की फिल्म जवान में एक्सटेंडिड कैमियो में दिखीं थीं. इस फिल्म ने भी कमाल की कमाई की थी और फिल्म एक ब्ल़ॉकबस्टर साबित हुई थी. अब दीपिका अल्लू और एटली के साथ नजर आएंगे, जिसको लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एटली की फिल्म में अल्लू अर्जुन के डबल रोल होंगे. अब इस में कितनी सच्चाई है, यह तो सिर्फ मेकर्स ही जानते होंगे. पर Cinejosh पर एक नई रिपोर्ट आई है. इसके मुताबिक, इस हाई ऑक्टेन ड्रामा में अल्लू अर्जुन खूंखार योद्धा का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह एक पैरलल यूनिवर्स पर सेट है. हालांकि, एटली ने उनके लिए क्या प्लान किया है, यह अब भी एक मिस्ट्री है.

Leave a Comment