45 डिग्री तापमान में कमरों को रखेगा ठंडा, बिजली भी बचाएगा एक खास पर्दा, श्वेता ने बताया इसे लगाना क्यों जरूरी

दिल्ली सहित कई राज्यों में मई का तीसरा सप्ताह लोगों के लिए आफत भरा साबित हो रहा है। जहां पारा 40 डिग्री पार होने के बाद भी 50 डिग्री तापमान जैसी गर्मी महसूस होने से हाल बुरा है। स्थिति यह है कि बिना एसी या कूलर के गुजारा नहीं हो रहा है। लेकिन हर कोई एसी लगवा पाए, वो भी सभी कमरों में ऐसा बहुत कम ही पॉसिबल है।

हालांकि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। दरअसल एक देसी जुगाड़ की मदद से भी आप कमरे को ठंडा रख सकते हैं। इसके लिए एक खास तरह का पर्दा लगाना होगा। अच्छी बात है कि यह बहुत महंगा नहीं आएगा और प्राकृतिक रूप से ठंडक पहुंचाने का काम करेगा। जिसके बारे में कटेंट क्रिएटर श्वेता कटारिया ने भी वीडियो शेयर किया है। खस का पर्दा आएगा काम

गर्मी का मौसम आते ही लोग अपने घरों को ठंडा रखने के लिए तरह-तरह के उपाय सोचने लगते हैं। एयर कंडीशनर और कूलर बेशक राहत देते हैं, लेकिन बिजली का बिल और पर्यावरण पर पड़ने वाला असर भी चिंता का विषय है। ऐसे में खस के पर्दे एक बेहतरीन और प्राकृतिक ऑप्शन के तौर पर सामने आते हैं, जो न सिर्फ बिना एसी-कूलर घर को ठंडा रखते हैं, बल्कि एक भीनी-भीनी खुशबू से महका भी देते हैं।

अगर लिविंग एरिया में विंडो है और वेंटिलेशन भी अच्छा है तो आप यहां खस के पर्दे लगा सकते हैं। जो एक खास तरह की घास से बने होते हैं और इनमें थर्मल ब्लॉकिंग सिस्टम से बने होते हैं। इनकी जड़ों में एक खास तरह की खुशबू होती है, ये पानी सोखने की क्षमता भी रखते हैं।

इन्हीं जड़ों को बुनकर या जोड़कर पर्दे बनाए जाते हैं। जब इन पर्दों पर पानी छिड़का जाता है, तो पानी के वाष्पीकरण से ठंडक पैदा होती है और खस की जड़ों से निकलने वाली सौंधी खुशबू भी कमरे में फैल जाती है। यह प्राकृतिक रूप से घर को ठंडा रखने का बेस्ट ऑप्शन है।

Leave a Comment