कनखजूरे अक्सर घर में नमी वाली जगहों जैसे बाथरूम, किचन और स्टोररूम में दिखाई देते हैं। ये भले ही जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन स्किन पर चिपकने या कान में घुसने से शरीर को नुकसान हो सकता है। ऐसे में, इन अवांछित मेहमानों की एंट्री पर हमेशा के लिए बैन लगाना जरूरी होता है। अगर आपके घर भी बार-बार कनखजूरा नजर आता है और आप इसके लिए ‘नो एंट्री’ का बोर्ड लगाना चाहती हैं, तो आपको अब बाजार से महंगे कीटनाशक खरीदने की जरूरत नहीं है। आपके घर में ही कुछ ऐसी चीजें मौजूद हैं, जिनका सही तरीके से इस्तेमाल करके आप कनखजूरों को दुम दबाकर भागने पर मजबूर कर सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए उन घरेलू उपायों और उनके इस्तेमाल के सही तरीके के बारे में जान लेते हैं।
कनखजूरा को भगाने के लिए ऐसे बनाएं सल्यूशन
कनखजूरा को भगाने के लिए प्याज, मिर्च, नीम और करेला जूस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इनसे तैयार सल्यूशन सारी चीजों को एक साथ मिलाकर एक घोल तैयार कर सकती हैं। इन सारी चीजों की तेज गंध कीड़ों को दूर करने में कारगर साबित होती है। ऐसे में, इस घोल को कोने-कोने में स्प्रे करके कनखजूरे की घर में एंट्री से बैन लगा सकती हैं।
आवश्यक सामग्री
- 1 मध्यम आकार का प्याज
- 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच नीम का तेल
- 1/4 कप करेला जूस
- 1 लीटर पानी
कनखजूरा भगाने के लिए घर में ऐसे तैयार करें घोल
- प्याज को बारीक पीस लें या कद्दूकस करके उसका रस निचोड़ लें। आप लगभग 2-3 बड़े चम्मच प्याज का रस प्राप्त करने का लक्ष्य रखें।
- एक कप गर्म पानी में लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और ठंडा होने दें।
- एक बर्तन में 1 लीटर पानी लें। इसमें निकाला हुआ प्याज का रस, तैयार मिर्च का पानी, नीम का तेल और करेला जूस डालें।
- इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से हिलाएं ताकि एक समान घोल बन जाए।
- इसके बाद, तैयार घोल को एक साफ स्प्रे बोतल में सावधानी से भर लें।
- कनखजूरे जहां अक्सर दिखाई देते हैं, वहां इस होममेड स्प्रे का छिड़काव करें। जैसे बाथरूम, किचन, नालियों के पास, दरवाजों और खिड़कियों के नीचे, और कोनों में इसे जरूर डालें।
- अगर संभव हो तो, घोल को दरारों और छेदों में भी स्प्रे कर दें, जहां कनखजूरे छिप सकते हैं।
- इस प्रक्रिया को सफाई के बाद या जब आपको लगे कि घोल का प्रभाव कम हो गया है, तब बार-बार दोहराएं।
- इससे आपके घर में कनखजूरे की एंट्री पर बैन लग सकता है।